कानपुर हिंसा: ADG ने कहा-बलवाइयों पर चलेगा बुलडोज़र
कानपुर शहर में आज दो समुदायों के बीच हुई हिंसक पथरावबाज़ी पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 18 बलवाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया की इन आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर शहर के बेकनगंज थाना क्षेत्र में आज जुमे की नमाज के बाद दुकानों को बंद करने के मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों से कहा सुनी हो गयी जो बाद में हिंसक पत्थरबाजी की घटना में तब्दील हो गयी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को काबू में कर लिया, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि अब तक 18 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
प्रशांत कुमार के मुताबिक इस घटना को शासन ने बहुत गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है, जिसमें 12 कंपनी और एक प्लाटून पीएसी कानपुर भेजी गई है. उन्होंने बताया कि हमें काफी वीडियो फुटेज मिले हैं जिनके आधार पर बलवाइयों की पहचान की जा रही है.