कानपुर मुठभेड़: एसओ चौबेपुर पर मुखबरी का शक, सस्पेंड
विकास दूबे के घर को गिराया गया, कई अन्य पुलिस वाले शक के घेरे में
कानपुर: कानपुर मुठभेड़ मामले में पुलिस ने चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। यूपी एसटीएफ विनय तिवारी से पूछताछ कर रही है। एसओ विनय तिवारी पर मुखबिरी करने का शक है। इधर कानपुर एनकाउंटर का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने JCB मशीन लगाकर विकास दुबे के घर को गिरा दिया है। ये वही घर है जहां से विकास दुबे ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर फायरिंग की थी। विकास दुबे का ये घर कानपुर के चौबेपुर थाने के अंतर्गत बिकरू गांव में है। कानपुर शूटआउट में पुलिस उपाधीक्षक सहित 8 पुलिस वालों की मौत हुई थी ।
विभाग के लोग शक के दायरे में
विकास दुबे के फोन की कॉल डिटेल में कुछ पुलिसवालों के नंबर भी सामने आए हैं। जिन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर विकास दुबे से बात की थी। पुलिस ने इसी शक में चौबेपुर के एसओ (SO) विनय तिवारी को सस्पेंड किया है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस इस मामले में एक दारोगा, एक सिपाही और एक होमगार्ड से भी पूछताछ कर रही है।
मुठभेड़ के दौरान एसओ चौबेपुर पीछे रह गए
बिकरू गांव जहां, छापेमारी हुई वह चौबेपुर थानाक्षेत्र में आता है। पुलिस की टीम जब वहां हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए जा रही थी तो एसओ चौबेपुर विनय तिवारी जेसीबी के पीछे रह गए। जो विकास दुबे के घर से कुछ दूर पुलिस को रोकने के लिए लगाई गई थी। जबकि थानाक्षेत्र उनका था, इलाके में लगाए गए बीट कांस्टेबल उन्हें रिपोर्ट करते थे। गांव की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी उन्हें ज्यादा जानकारी थी। उसके बाद भी वह आगे नहीं बढ़े। इसी मामले में एसटीएफ के अधिकारियों ने एसओ चौबेपुर से लगातार पूछताछ कर रहे हैं।