कानपूर मुठभेड़: पुलिस स्टेशन से फोन आने के बाद इकठ्ठा हुए थे बदमाश
कानपुर:कानपुर में मुठभेड़ (kanpur encounter में आज गिरफ्तार हुए अपराधी विकास दुबे (vikas dube) के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं। दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि पुलिस स्टेशन से फोन आने के बाद विकास दुबे ने अपने घर में 25-30 लोगों को बुलाया गया था। हालांकि दयाशंकर ने पुलिस को फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि पुलिस स्टेशन से किस शख्स ने विकास को फोन किया था|
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुलिस की शुरुआती पूछताछ में दयाशंकर ने बताया है कि विकास दुबे और इसके सभी साथी घात लगाकर बैठे थे| जेसीबी (jcb) से रास्ता रोकने का प्लान भी विकास दुबे का था। पुलिस टीम के पहुंचने पर विकास ने खुद भी उनपर फायरिंग की थी। घटना के बाद विकास और उसके साथ कैसे भागे, इसे लेकर भी पुलिस दयाशंकर से कड़ी पूछताछ कर रही है।
मालूम हो कि 2 और 3 जुलाई की रात हुई कानपुर में मुठभेड़ में पुलिस के आठ जवान मारे गए थे ।
कानपुर मुठभेड़ मामले में पुलिस ने चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी (vinai tewari) को 4 जुलाई को सस्पेंड कर दिया। यूपी एसटीएफ (STF)विनय तिवारी से पूछताछ कर रही है। एसओ विनय तिवारी पर मुखबिरी का शक है।