एशेज पर कंगारुओं का कब्ज़ा बरकरार, तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड को चटाई धूल
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी ‘द एशेज’ श्रृंखला का तीसरा ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला एक पारी और 14 रनों से अपने नाम करते हुए एशेज सीरीज को भी रिटेन कर लिया है. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में केवल 68 रन ही बना पाई. इस पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने (28) ने बनाए थे.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मैच में बिल्कुल निचले दर्जे की थी. दूसरी पारी में 11 में से 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और चार बल्लेबाज तो शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए. सीरीज के तीनों मैच अभी तक ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने दूसरी पारी में सिर्फ चार ओवर में छह विकेट अपने नाम किए. इस मैच में उन्होंने कुल मिलाकर 7 विकेट अपने नाम किए हैं. उनको इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया है.
इस अहम मुकाबले में इंग्लिश टीम के पहली पारी में 185 रनों पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 267 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने 76 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया. हैरिस ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 189 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए थे.