बड़बोली कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए हुआ संस्पेंड
बंगाल चुनाव में भाजपा की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद से कंगना रनौत की लगातार विवादित बयानबाजी उन्हें भारी पड़ी। बंगाल हिंसा को लेकर एक आपत्तिजनक ट्विट्स के बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट को संस्पेंड कर दिया गया है। कंगना के पिछले कुछ ट्विट्स को ट्विटर यूजर्स बेहद आपत्तिजनक और हिंसा को बढ़ावा देने वाला बता रहे थे।
कोलकाता पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज की है। वहीं, ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए कंगना के अकाउंट को हमेशा के लिए बंद कर दिया।
बता दें कंगना ने एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से साल 2000 वाले रूप में आने की अपील की थी। ट्विटर यूजर्स ने इसे गुजरात के दंगों से जोड़ते हुए, कंगना के ट्विट को हिंसा और विद्वेष फैलाने वाला करार दिया था।
इस बाबत अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह रो – रोकर बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही हैं।