कंगना ने मुंबई की तुलना फिर PoK से की, कहा–यहाँ आतंकी प्रशासन का बोल बाला
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मुंबई छोड़ने से पहले अपने एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर से मुंबई की तुलना PoK से कर दी है। कंगना ने लिखा कि मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ अलर्ट सिक्योरिटी, कहना होगा कि पीओके वाली मेरी बात सही थी। जिसपर शिवसेना नेता संजय ने पलटवार किया है। संजय राउत ने कहा कि कंगना के पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय, देश की सरकार खड़ी है।
मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला
कंगना रनौत ने ना सिर्फ मुंबई की तुलना पीओके से की बल्कि इतना तक कहा है कि शिवसेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है। एक्ट्रेस ने लिखा कि भारी मन से मुंबई छोड़ रही हूं, मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी। कंगना रनौत ने कहा कि इस बार मैं बच गई। लेकिन एक दिन था जब मुंबई में माँ के आँचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए। शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला है।
संजय राउत का पलटवार
कंगना के ट्वीट पर शिवसेना नेता संजय राउत ने एक्ट्रेस के पीछे PMO के होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हम बहुत छोटे लोग हैं। इतने बड़े महान व्यक्ति कुछ कह रहे हैं तो इसपर कुछ कहना ठीक नहीं हैं। राउत ने कहा कि जिसके पीछे प्रधानमंत्री कार्यालय, देश की सरकार खड़ी है, मुझे लगता है इसपर बात करना ठीक नहीं है। केंद्र सरकार जवाब देगी। वहीं उद्धव ठाकरे के खामोशी वाले बयान पर संजय राउत ने जवाब देते हुए कहा है कि समझने वालों को इशारा काफी है।