कमला हैरिस का वादा, 4 लाख डॉलर से कम सालाना आय वालों पर टैक्स में कोई इज़ाफ़ा नहीं
वाशिंगटन: अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित कमला हैरिस ने अमेरिकियों को आश्वासन दिया है कि 4,00,000 अमेरिकी डालर से कम की वार्षिक आय वाले लोगों पर करों में कोई वृद्धि नहीं होगी। इसके साथ ही हैरिस ने कहा है कि जो बाइडन प्रशासन (Joe Biden) में, कंपनियों और अमीर लोगों को अंततः उचित हिस्से का भुगतान करना होगा।
हैरिस ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘कॉरपोरेशन और धनी लोग अंततः अपना उचित हिस्सा देंगे और वह ऐसे किसी भी व्यक्ति से अधिक कर नहीं लेंगे, जिनकी कमाई प्रति वर्ष 4,00,000 अमेरिकी डॉलर से कम है।”
इससे पहले दिन में, हैरिस और उनके पति डगलस एमहॉफ वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में एक बेकरी के पास रुके थे। हैरिस ने कहा कि ऐसी दुकानें राष्ट्र के पूर्व सैनिकों, सैन्य परिवारों और देखभाल करने वालों को सशक्त बनाती हैं।
हैरिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे समुदायों में हमारे पूर्व सैनकों की सहायता करने वाले सभी लोगों के प्रति आभारी हूं।” अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद के लिए पहली महिला निर्वाचित होकर 56 वर्षीय हैरिस ने इतिहास रचा है।”