कमला हैरिस ने रचा इतिहास, अमरीका की पहली महिला उपराष्ट्रपति बनीं
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आ गए हैं। बाइडेन ने रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ते हुए पेंसिल्वेनिया अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्हें जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट मिल गए। दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन महत्वपूर्ण राज्य पेनसिल्वेनिया से जीत गए हैं। वहीँ कैलिफ़ोर्निया की सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका की अगली उपराष्ट्रपति बनेंगी, जिन्होंने अमेरिकी राजनीति में एक और नस्लीय और लैंगिक बाधा को दूर किया, राष्ट्रपति पद के एक ऐसे चुनाव में जिसमें मतदाताओं को पूरी तरह विभाजित करके रख दिया।
इस जीत के साथ न केवल बिडेन इतिहास रचेंगे, बल्कि उनकी जोड़ीदार और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस भी कई रिकॉर्ड बना डालेंगी। भारतीय मूल की एक सांवली सी महिला इन दिनों अमेरिका के सियासी हलकों में खूब चर्चा में रही। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के डेमोक्रटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने भारतीय मां तथा अफ्रीकी पिता की संतान कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करके सत्ता के गलियारों में दक्षिण एशियाई मूल की एक अश्वेत महिला की पेशकदमी का रास्ता बना दिया।