कबड्डी प्रतियोगिता: नेशनल इंटर कॉलेज व बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज में होगा फाइनल
फतेहपुर बाराबंकी:
साईं पीजी कॉलेज में क्रीड़ा भारती के बैनर तले आयोजित ओपन कबड्डी महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ साईं ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर साईं कॉन्वेंट की प्राचार्य अंजना अग्निहोत्री डॉक्टर दिनेश शुक्ला अंशवेंद्र मोहन जायसवाल ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 10 टीमों ने एवं बालिका वर्ग में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रथम मैच बालिका वर्ग में साईं पीजी कॉलेज एवं नेशनल इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनी रावत ने 12 अंक अर्जित कर टीम को जीत दिलाई महिला खिलाड़ियों में निक्की नैंसी नाहिदा अंशिका प्रांशु मिश्रा नीलम यादव राधा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
बालक वर्ग में प्रथम मैच जीआईसी बेलहरा एवं नेशनल इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज की टीम ने 6 अंकों से दर्ज की दूसरा मैच सावित्री देवी इंटर कॉलेज शुक्ला इंटर कॉलेज टीमों के बीच हुआ जिसमें बी पी शुक्ला इंटर कॉलेज की टीम ने 8 अंकों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान बनाया
सेमीफाइनल में पहला मैच नेशनल इंटर कॉलेज एवं बेनी राम इंटर कॉलेज के बीच हुआ जिसमें नेशनल इंटर कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाया दूसरा मैच बी पी शुक्ला इंटर कॉलेज एवं साईं कान्वेंट कॉलेज के बीच हुआ जिसमें बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान बनाने महिला एवं पुरुष के फाइनल के मैच 29 नवम्बर को आयोजित होंगे।
खेलों का संचालन एवं निर्णायक के रूप मे राष्ट्रीय खिलाड़ी अतुल सिंह ,अजय वर्मा, वंदना वर्मा एवं काजल वर्मा उपस्थित रही।खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए महाविद्यालय के धीरेंद्र वर्मा अकरम, सोनाली, आकांक्षा, राधा नैंसी, अंशिका,पल्लवी,गोल्डी चौहान, आराधना, प्रांशु मिश्रा, राधा चौहान के साथ-साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।।