कांग्रेसी से भाजपाई बने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हुआ कोरोना
मां में भी दिखे लक्षण, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया व उनकी मां में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां ने हल्के बुखार के साथ गले में दर्द भी महसूस किया। इसके तुरंत बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इंडिया टुडे के रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मां-बेटे में एक ही तरह के कोरोना के लक्षण दिखे हैं। इसके बाद से ही मैक्स अस्पताल में दोनों डॉक्टर की निगरानी में हैं। रिपोर्ट के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया व उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या मंगलवार सुबह दो लाख 65 हजार के पार पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में 9,987 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 2,66,598 कोरोना के मरीज हैं। इसके अलावा 7466 लोगों की मौत हो चुकी है।
केजरीवाल का आज होगा टेस्ट
दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश के कारण कोविड-19 का टेस्ट कराना होगा। उनका टेस्ट आज शाम को होगा। यही वजह है कि सीएम केजरीवाल ने गले में दर्द व बुखार महसूस करने के बाद एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
भाजपा नेता संबित पात्रा को हुआ था कोरोना
बता दें कि इससे पहले भारतीय जानता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को भी कोरोना हुआ था। उन्होंने आठ जून को कोरोना को मात देकर अस्पताल से छुट्टी मिली थी।