जस्टडायल ने छोटे एवं मध्यम कारोबारों को बनाया सशक्त, लखनऊ में विकास को गति प्रदान की
उत्तर प्रदेश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर लखनऊ सांस्कृतिक धरोहर और विभिन्न उद्योगों का प्रतीक है। 15.78 लाख की आबादी के साथ लखनऊ विभिन्न उद्योगों जैसे एरोनॉटिक्स, ऑटोमोटिव, मशीन टूल्स, डिस्टीलरी कैमिकल्स, फर्नीचर तथा चिकनकारी की कढ़ाई के लिए मुख्य केन्द्र के रूप में उभरा है।
राज्य के छोटे एवं मध्यम उद्योगों तथा एक्सपोर्ट प्रोमोशन डिपार्टमेन्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 90 लाख से अधिक एमएसएमई हैं। अकेले लखनऊ में 1,14,877 उद्यम- पंजीकृत एमएसएमई हैं। केन्द्र और राज्य सरकारों ने एमएसएमई के पंजीकरण तथा व्यवसायियों के लिए बीमा एवं फाइनैंसिंग को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की हैं।
जस्टडायल प्लेटफॉर्म एमएसएमई यानि छोटे एवं मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने और उनके डिजिटलीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अपने व्यापक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए पारदर्शिता बढ़ाकर जस्टडायल व्यवसायों को उनके उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है। यह प्लेटफॉर्म व्यवसायों को उनके प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज़ को भावी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
व्यवसायों की पहुंच बढ़ाने और कस्टमर सपोर्ट को सुनिश्चित करने में जस्टडायल की भूमिका पर विचार व्यक्त करते हुए एवोन अर्दिंग प्रा. लिमिटेड के रजनीश मौर्या ने बताया, ‘‘2013 में हमारी कंपनी बहुत छोटी थी, हम कैमिकल अर्दिंग का निर्माण करते हैं। तभी हमने जस्टडायल का प्रीमियम पैकेज लेने का फैसला किया और हमें जस्टडायल के ज़रिए अच्छे ऑर्डर मिलने लगे। तब से लगातार बढ़ते हुए आज देश भर में हमारी कंपनी की 11 शाखाएं हो गई हैं। अब हम अपनी सभी शाखाओं के लिए जस्टडायल की प्रीमियम सर्विसेज़ का लाभ उठा रहे हैं।” इसी तरह ध्रुव टैटू के मालिक ध्रुव सिंह ने बताया कि किस तरह जस्ट डायल के साथ जुड़ने के बाद उनके व्यवसाय में सकारात्मक बदलाव आया और न सिर्फ स्थानीय बल्कि इंटरनेशनल क्लाइंट्स भी तेज़ी से बढ़ने लगे। उन्होंने कहा, ‘‘2014 में लखनऊ में मैंने अपना व्यवसाय शुरू किया, हालांकि उस समय मैं क्लाइंट्स बनाने के लिए जूझ रहा था। तभी मुझे किसी ने जस्टडायल के साथ जुड़ने की सलाह दी। तब से मेरे पास न सिर्फ लखनऊ से ग्राहकों की संख्या बढ़ी बल्कि इंटरनेशनल क्लाइंट भी आने लगे। मैं यही कहूंगा कि जस्टडायल ने समय के साथ अपने आप को बदला है और अपनी सर्विसेज़ के साथ व्यवसायों पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न किया है।’’