जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी: फ्रांस ने डिफेंडिंग भारत को दिया झटका, 5-4 से परास्त किया
स्पोर्ट्स डेस्क
जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी के अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन भारत की हार से शुरुआत हुई है. वर्ल्ड रैंकिंग नंबर 5 भारत को 26वें रैंकिंग की टीम फ्रांस ने 5-4 से परास्त किया है. एक समय भारतीय टीम 2 के मुकाबले 5 गोलों से पिछड़ रही थी मगर अंतिम तीन मिनट में दो गोल करके भारत ने मैच को रोमांचक बना दिया मगर फ्रांस की टीम अंतिम क्षणों में गेंद पर कंट्रोल रखकर मैच को अपनी झोली में डालने में कामयाब रही. भारत के ड्रैग फ्लिकर संजय ने शानदार हॉकी का प्रदर्शन किया और गोलों की हैटट्रिक लगाने में कामयाब रहे.
फ्रांस ने शुरुआत में ही गोल कर दिया है. फ्रांस के जूल्स ने पहले ही मिनट में D के अंदर स्कूप किया और भारतीय गोलकीपर प्रशांत चौहान इसे रोकने में नाकाम रहे. फ्रांस को 1-0 की बढ़त. सिर्फ 7 मिनट में ही फ्रांस ने अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया है. फ्रांस के लिए 7वें मिनट में बेंजामिन मार्की ने गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई.
भारत ने 10वें मिनट में अपना पहला गोल दाग दिया है. टीम इंडिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर उत्तम सिंह ने दमदार स्ट्राइक की मदद से भारत के लिए पहला गोल दाग दिया.
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में एक और गोल दाग कर मैच में बराबरी हासिल कर ली है. एक बार फिर टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार संजय ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की.
23वें मिनट में फ्रांस ने एक बार फिर भारत पर बढ़त हासिल कर ली है. दूसरे क्वार्टर में फ्रांस को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और फ्रांस के कप्तान टिमोथी क्लेमेंट ने गोल दागकर टीम के लिए तीसरा गोल हासिल किया.
तीसरा क्वार्टर शुरू होने के साथ ही फ्रांस ने जल्द ही एक और गोल दाग दिया. फ्रांस को तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में लगातार 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले और तीसरी कोशिश में टीम के कप्तान टिमोथी क्लेमां ने गोल दाग दिया.
आखिरी क्वार्टर की शुरुआत में ही फ्रांस ने पांचवां गोल कर दिया. फ्रेंच खिलाड़ी ने भारतीय डिफेंडरों को छकाया और सीधे फील्ड गोल दागकर टीम के लिए पांचवां गोल हासिल कर लिया.