100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बने जो रुट
चेन्नई: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई के चेपक स्टेडियम में अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। दूसरे दिन टी तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 454 रन बना लिए हैं। जो रूट ने इस दौरान अपना दोहरा शतक भी पूरा किया। अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इंजमाम के बाद दूसरे बल्लेबाज़
जो रूट करियर के 100वें टेस्ट मैच में 150+ स्कोर बनाने वाले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सत्र में दबदबा बना लिया कप्तान रूट 353 गेंद में 19 चौकों और दो छक्के के साथ 209 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 385 रन था। भारतीय गेंदबाजों की अनुभवी तिकड़ी ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने पूरी कोशिश की लेकिन रूट और स्टोक्स की साझेदारी नहीं तोड़ सकी ।
शाहबाज़, सूंदर बेअसर
शाहबाज नदीम और वाशिंगटन सुंदर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाये और महंगे साबित हुए। स्टोक्स ने अपना अर्धशतक 73 गेंद में पूरा किया जबकि दूसरे छोर पर रूटने काफी संयम का प्रदर्शन किया। रूट ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर एक दोहरा शतक और 186 रन की पारी खेली थी। इस बीच अश्विन ने स्टोक्स का रिटर्न कैच टपकाया और लेग साइड ने चेतेश्वर पुजारा ने भी एक बार उन्हें जीवनदान दिया।