काबुल में अमरीकी सैनिकों की मौत के लिए जो बाइडेन ज़िम्मेदार: सीनेटर जॉश हॉवली
टीम इंस्टेंटख़बर
अमेरिकी सेना के जनरल फ्रैंक मैकेंजी के मुताबिक, काबुल में एयरपोर्ट पर अभी और भी खतरनाक हमले हो सकते हैं. क्योंकि 31 अगस्त तक कई देशों ने अपने लोगों को निकालने की बात कही है, ऐसे में बाकी बचे 3-4 दिनों में इस तरह के हमले लगातार हो सकते हैं.
बता दें कि गुरुवार सुबह ही अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन द्वारा अपने नागरिकों के लिए एक अलर्ट जारी किया गया था. इन्होंने अपने नागरिकों से काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा था और शक जताया था कि काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमला हो सकता है.
अलर्ट में साफ कहा गया था कि आतंकियों द्वारा एयरपोर्ट पर भीड़ वाले इलाके को निशाना बनाया जा सकता है, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन को किसी भी तरह रोका जा सके. हालांकि, इस अलर्ट के बावजूद अमेरिका ना तो हमला रोकने में सफल रहा और ना ही अपने सैनिकों को बचा पाया.
काबुल में अमेरिका के कार्यकारी एम्बेसडर रॉस विल्सन द्वारा एक इंटरव्यू में हमले से एक दिन पहले ही बताया गया था कि काबुल एयरपोर्ट को लेकर खतरा बना हुआ है. इसी के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी थी. ऐसे में अब अमेरिका में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब अमेरिका को इस बात की जानकारी मिल गई थी, तब कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया.
अमेरिकी सीनेटर जॉश हॉवली द्वारा काबुल में हुए आतंकी हमले में गई अमेरिकी सैनिकों की जान के लिए जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपब्लिकन लीडर एलिस स्टेफेनिक द्वारा भी ट्वीट किया गया कि जो बाइडेन इन मौतों के लिए जिम्मेदार हैं.