ईद पर जल उठा जोधपुर
टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान में ईद के दिन जोधपुर सुलग उठा, पहले देर रात हुई सांप्रदायिक झड़प के बाद सुबह ईद की नमाज़ के बाद भी पुलिस की लाठियां बरसीं. हिंसक झड़पों के बाद जोधपुर पुलिस ने अब 10 थाना क्षेत्रों में 4 मई की रात तक कर्फ्यू लगा दिया गया है जो जारी रहेगा. इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गयी हैं. पुलिस इस सिलसिले में 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
राजस्थान में करौली के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर और विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा इलाके में देर रात सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया.
सोमवार आधी रात जालौरी गेट चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति के पास झंडा फहराने को लेकर विवाद शुरू हुआ जो कुछ ही देर में पत्थरबाजी और दो समुदायों की हिंसक झड़प में बदल गया.
घटना के बाद पुलिस ने जालौरी गेट की तरफ आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए और देर रात भारी पुलिस बल लगाया गया. वहीं मंगलवार सुबह भी ईद की नमाज के बाद हालात तनावपूर्ण बने रहे जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
झड़प के बाद अब दोपहर होने तक जोधपुर पुलिस के मुताबिक हालात नियंत्रण में है और जोधपुर में अब 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है जो 4 मई की रात तक जारी रहेगा. वहीं पुलिस ने झड़प के सिलसिले में 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
वहीं तनाव के हालात देखते हुए जोधपुर में सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं और मौके पर आरएसी की कंपनियां तैनात की गई है. जालोरी गेट पर हालात शांत हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए अपने जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और पुलिस को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस झंडे को लेकर विवाद शुरू हुआ पुलिस ने विवाद को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दोनों ही समुदाय के झंडे को हटा दिया और वहां तिरंगा फहराया है. वहीं हंगामे में अब तक दोनों समुदाय के कुल 7 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव और जोधपुर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, एसीएस होम अभय कुमार, एडीजी लॉ एन्ड आर्डर हवा सिंह घुमरिया को स्थिति के मद्धेनजर हेलीकॉप्टर से तत्काल जोधपुर जाने के निर्देश दिए हैं.