Job Opportunity: टेक महिंद्रा एक साल में देगा 20,000 लोगों को नौकरी
Mahindra समूह की टेक कंपनी अपनी वर्कफोर्स में 20,000 लोगों को जोड़ने का प्लान बना रही है. Tech Mahindra अगले एक साल में लगभग 20,000 लोगों को अपने साथ जोड़ेगा. इस समय Tech Mahindra में 1,64,000 लोग काम कर रहे हैं.
टेक महिंद्रा कंपनी की ओर से हाल ही में घोषित तिमाही नतीजे जारी करते हुए बताया गया था कि सितंबर तिमाही में 5,877 नई भर्तियां की गई हैं. यह आंकड़ा जून तिमाही में 6,862 रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी में फिलहाल कुल 1,63,912 कर्मचारी काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, जहां इस सेक्टर की अन्य कंपनियों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर में इजाफा देखने को मिला है, वहीं टेक महिंद्रा में साल-दर-साल एट्रिशन रेट में गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर पिछली तिमाही में 22 फीसदी थी, जो अब घटकर 20 फीसदी रह गई है. सीईओ ने कहा है कि हम भविष्य, स्किल डेवलपमेंट और ग्लोबल डिलिवरी मॉडल पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इसी तरह रणनीति बनाने जा रहे हैं.
Tech Mahindra को दूसरी तिमाही में हालांकि, नेट प्रॉफिट में मामूली नुकसान उठाना पड़ा है. टेक महिंद्रा का समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 4 फीसदी गिरकर 1,285 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, तिमाही के लिए परिचालन से समेकित रेवेन्यू 13,129.5 करोड़ रुपये रहा, जो क्रमिक रूप से 3.3 फीसदी और सालाना आधार पर 20.6 फीसदी था.