JNU VC की प्रेस रिलीज़ निरक्षरता की प्रतीक: वरुण गाँधी
टीम इंस्टेंटखबर
जेएनयू की पहली महिला कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित के अंग्रेजी में लिखे गए एक पत्र में अनेक व्याकरण की गलतियां दिखाते हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उनकी नियुक्ति को औसत दर्जे का करार दिया।
वरुण गांधी ने पंडित द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद देने वाले पत्र को साझा करते हुए कहा कि नई जेएनयू कुलपति द्वारा जारी यह प्रेस विज्ञप्ति निरक्षरता का प्रदर्शन करता है और व्याकरण की गलतियों से भरा पड़ा है।
उन्होंने आगे लिखा कि इस तरह की साधारण नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। इस दौरान उन्होंने पत्र में मौजूद अंग्रेजी की कई व्याकरण की गलतियों का भी उल्लेख किया।
गांधी के साथ ही कई सोशल मीडिया यूजरों ने पंडित के पत्र में व्याकरण की गलतियों की ओर ध्यान दिलाया। यूजरों ने उनकी नियुक्ति की आलोचना की।