जुलाई-सितंबर तिमाही में जियो का शुद्ध मुनाफा तीन गुना बढ़कर 2,844 करोड़
भारत की सबसे टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो को वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,844 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है. 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में करीब तीन गुना का उछाल आया है. पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 990 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
ममीक्षाधीन तिमाही में जियो का ऑपरेटिंग रेवेन्यु 33 फीसदी बढ़कर 16557 करोड़ रुपये रहा है. रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, यह 2019-20 की समान अवधि में 13,130 करोड़ रुपये था.
जियो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, दूसरी तिमाही में कंपनी का ARPU 145 रुपये प्रति सब्सक्राइबर प्रति माह रहा. जून तिमाही में यह 140.30 रहा था.