देश भर में इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन नेटवर्क बनाने के लिए Jio-BP ने BluSmart से किया क़रार
बिजनेस ब्यूरो
फ्यूल-मोबिलिटी कंपनी Jio-BP ने देशभर में इलेक्ट्रिक चार्जिेग स्टेशन का नेटवर्क तैयार करने के लिए इलेक्ट्रिक टैक्सी कंपनी BluSmart से साझेदारी की है.
ब्रिटेन की BP के साथ साझेदारी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की Jio-BP ने गुरुवार को कहा कि वो देशभर में बड़े पैमाने पर EV चार्जिंग स्टेशन लगाएगी. कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए लगाए जाने वाले इन चार्जिंग स्टेशन को पहले कंपनी उन बाजारों में लगाएगी जहां BluSmart परिचालन करती है.
प्रेस को जारी एक बयान में Jio-BP ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को लगाने में BluSmart की भूमिका प्लानिंग से लेकर डेवलपमेंट और ऑपरेशन तक में होगी. इन सभी स्टेशन पर एक बार में कम से कम 30 कारों को चार्ज किया जा सकेगा. वहीं ये चार्जिंग स्टेशन शहरी क्षेत्रों में होंगे.
वहीँ रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2030 तक खुद को Net Zero Carbon कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है. BluSmart के साथ हुई ये साझेदारी इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है. इसका बड़ा फायदा कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिेग इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने में मिलेगा.
Jio-BP के देशभर में अभी 1,400 पेट्रोल पंप हैं. वहीं कंपनी की योजना अगले 5 साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 5,500 से ज्यादा करने की है. कंपनी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए इस नेटवर्क के साथ-साथ कंपनी के Jio Digital प्लेटफॉर्म का भी लाभ उठाने की सोच रही है.