झूलन गोस्वामी: इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर्स करने वाली पहली महिला गेंदबाज़
झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर्स करने वाली दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज बन गई हैं. तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदाबजी के दौरान दिग्गज झूलन गोस्वामी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. झूलन गोस्वामी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 से ज्यादा ओवर्स करने वाली दुनिया की इकलौती महिला गेंदबाज बन गई हैं.
टेस्ट में झूलन गोस्वामी ने 349 ओवर्स की गेंदबाजी की है तो वहीं वनडे में भारत की इस तेज गेंदबाज ने 1500 से ज्यादा ओवर अभी तक फेंक चुकी हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में झूलन के नाम 225 ओवर्स करने का कारनामा दर्ज है. ऐसे में झूलन के नाम 2000 से ज्यादा ओवर्स दर्ज हो गए हैं. वो ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज हैं.