JDU की मुकेश सहनी को चेतावनी, कहीं चिराग जैसा हाल ना हो जाए
टीम इंस्टेंटख़बर
बिहार एनडीए की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की इन दिनों JDU से तनातनी चल रही है। यूँ तो वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) नीतीश सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री हैं लेकिन इन दिनों वह एनडीए की बैठकों का बहिष्कार कर रहे हैं। जेडीयू द्वारा पार्टी को तोड़े जाने की ख़बरों पर बुधवार को उन्होंने कहा था कि पर्दे के पीछे से कोई उन्हें तोड़ने की कोशिश करेगा तो वह पूरे पर्दे को ही आग लगा देंगे।
मुकेश सहनी के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कहीं ऐसा न हो कि उनका हाल भी चिराग पासवान जैसा हो जाए। दरअसल, चिराग पासवान अपनी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी में अलग-थलग पड़े हुए हैं। पशुपति कुमार पारस अब इसके सुप्रीमो बन चुके हैं।
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि मुकेश सहनी अलग राह पर चले तो उनका भी हाल चिराग पासवा के जैसा हो जाएगा। सांसद सुनील कुमार ने कह है कि यदि मुकेश सहनी भी चिराग जैसा करेंगे तो सभी विधायक एनडीए में रह जाएंगे ।
मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी यूपी के लखनऊ और वाराणसी सहित तमाम बड़े शहरों में फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करना चाहती थी। इस सिलसिले में जब सहनी वाराणसी पहुंचे तो उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही नहीं निकलने दिया गया और दूसरी फ्लाइट से कोलकाता भेज दिया गया जिसके बाद मुकेश सहनी ने अपना गुस्सा पीएम मोदी पर निकाला। सहनी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास और हम एक मूर्ति लगाने गए तो रोका गया।
इसके बाद वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बीते सोमवार को एनडीए की बैठक का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने एनडीए की बैठक का बहिष्कार इसलिए किया है क्योंकि यहां विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुनी जाती है। वो एनडीए का हिस्सा हैं और उन्हें बातों को रखने का पूरा हक है।