जया प्रदा की योगी से मुलाकात, क्या उपचुनाव में होंगी उम्मीदवार
लखनऊ में सोमवार को भाजपा नेता जया प्रदा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जया प्रदा उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनावों में खड़ी हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को लखनऊ में बॉलीवुड अभिनेत्री और वर्तमान में भाजपा नेता जया प्रदा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट कहा जा रहा है, लेकिन इससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश में दो विधानसभा सीटें (रामपुर की स्वार विधानसभा और मिर्जापुर की छावनी विधानसभा) खाली हो हैं।
बता दें कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजाम खान की सदस्य रद्द होने के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस पर जल्द ही उपचुनाव होने की संभावना है। वहीं मिर्जापुर की छावनी विधानसभा सीट भी खाली है। इस बीच भाजपा नेता जया प्रदा की सीएम योगी से मुलाकात को इसी नजर से देखा जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर फोटो में देखा जा सकता है कि जया प्रदा सीएम योगी को फूलों का एक गुलदस्ता भेंट कर रही हैं।