एशिया कप में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह, हुए चोटिल
स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आये है , खबर के अनुसार भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है. टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, बुमराह पीठ की चोट से परेशान हैं, जिसने सेलेक्टर्स को टेंशन दे दी है.
बुमराह की चोट पर अभी तक BCCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ये तय है कि दिग्गज भारतीय पेसर को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना जाएगा. दरअसल भारतीय सेलेक्टर्स टी20 विश्व कप के कारण बुमराह को लेकर किसी भी तरह का खतरा नहीं लेना चाहते और इसी कारण उन्हें इस टूर्नामेंट में नहीं चुना जाएगा. बुमराह का ऐसा कप में न खेलना भारत के लिए यकीनन बुरा असर डाल सकती है, हालाँकि टीम का पेस अटैक बुमराह के बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है लेकिन बुमराह की गैर मौजूदगी की खबर से पाकिस्तानी खेमे ने ज़रूर राहत की सांस ली होगी.