लखनऊ
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (डब्लूकेएफ) की प्रतिष्ठित डब्लूकेएफ एक्रेडिएटेड कोच की परीक्षा उत्तीर्ण की। कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन (केआईओ) के भी संयुक्त सचिव जसपाल सिंह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे सिख और एशिया के पहले सिख है। अब डब्लूकेएफ एक्रेडिएटेड कोच बनने के बाद जसपाल सिंह किसी भी देश में जाकर कराटे की कोचिंग दे सकते है।

जसपाल सिंह ने इस उपलब्धि के लिए भारतीय कराटे के मेंटर शिहान भरत शर्मा, कराटे इंडिया आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष विजय तिवारी व महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा को शुक्रिया अदा किया। इसी के साथ जसपाल सिंह को यह प्रतिष्ठत उपाधि हासिल करने पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कक्कड़, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आनन्द किशोर पाण्डेय, लखनऊ कराटे एसोसिएशन रेफरी कमीशन के चेयरमैन रवि चौरसिया ने बधाई दी।

बताते चले कि डब्लूकेएफ एक्रेडिएटेड कोच की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विश्व के पहले सिख इंग्लैंड राष्ट्रीय कराटे टीम के सहायक प्रशिक्षक सतिंदर सेहरा है।