सोबर्स और हूपर की पंक्ति में शामिल हुए जेसन होल्डर
मैनचेस्टर: इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (jesaon holder) ने पहली पारी में 82 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके भी देखने को मिले।
जेसन होल्डर ने ये इनिंग ऐसे वक्त में खेली, जब टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। इस बीच उन्होंने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी कर टीम को फॉलोऑन के खतरे से बाहर निकाला।
इसी के साथ जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 2 हजार से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ये कारनामा गैरी सोबर्स (garry sobars) और कार्ल हूपर (carl hooper) ही कर सके थे।
जेसन होल्डर ने 48 टेस्ट मैचों में 1 दोहरा शतक 3 शतक और 8 अर्धशतक की मदद से 2000 रन बनाए हैं। वहीं 113 वनडे की 92 पारियों में 19 बार नाबाद रहते 1821 रन ठोके। इस दौरान 1 अर्धशतक भी जड़ा। 17 टी20 में वह 111 रन बना चुके हैं। बात अगर गेंदबाजी की करें, तो जेसन होल्डर टेस्ट में 115, वनडे में 136, जबकि टी20 में 13 शिकार कर चुके हैं।