19 अक्टूबर को शानो शौकत से मनाया जायेगा जश्ने ईद मीलादुन्नबी: सैयद अयूब अशरफ किछौछवी
लखनऊ ब्यूरो
आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद अयूब अशरफ ने रबीउल अव्वल का चाँद होने पर ईद मीलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश करते हुए कहा कि शहर में जश्ने ईद मलादुन्नबी 19 अक्टूबर को परम्परागत तरीके से पूर्व की भांति इस साल भी मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज रबीउलनूर का चाॅद देखा गया जो सभी आशिके रसूल के लिए ईदों की ईद है. उन्होंने सभी आशिके रसूल से अपील की है कि 1 रबीअव्वल से अपने अपने घरों, मस्जिद, मदरसों व दुकानों पर नबी के नाम का झंड लगाएं ताकि हमारे देश व प्रदेश में रहमत की बारिश हो और सभी परेशानियों से हमारा मुल्क महफूज़ हो जाए।
उन्होंने कहा कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आयोजन कोरोना गाइड लाइंस और प्रशासन के निर्देशों के अनुसार किया जाय और नबी के शांति के पैगाम को जन जन तक पहुचाए। अपनी गली मोहल्ला, घर, प्रतिष्ठान, मस्जिद, मदरसा आदि को साफ रखकर आमदे रसूल का इस्तेकबाल करें। घरों में मिलादे मुस्तफा की महफिल का आयोजन करें ताकि हमारी महिलाएं व बच्चों को भी दीनी तालिम के साथ नबी ए करीम की सीरत और जिन्दगी के जीने का सही तरीका पता चल सके।
श्री अयूब अशरफ ने कहा कि हमने जिला प्रशासन से जश्न एवं जुलूस ए मोहम्मदी के सम्बन्ध में आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पूर्व की भाॅति ईद मीलादुन्नबी के कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक व्यवस्था से मिशन को अवगत कराए ताकि किसी प्रकार का कोई कन्फ्यूज़न न हो और जश्न एवं जुलूस-ए-मोहम्मदी अपनी शानो शौकत से साथ निकाला जा सके।