जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के हमले में सिपाही की मौत, बेटी हुई घायल
टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को फिर आतंकी हमला हुआ. हमले में J&K पुलिस के एक सिपाही और उनकी बेटी को गोलियां लगीं. गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल सिपाही बाद में शहीद हो गए, जबकि उनकी बेटी घायल है.
कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमला श्रीनगर जिले के सौरा (अंकर) क्षेत्र में हुआ. हमले में शहीद होने वाले पुलिसकर्मी का नाम सैफुल्ला कादरी है. वह श्रीनगर के ही मलिक साब इलाके के रहने वाले थे.
बता दें कि 12 मई को बडगाम में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आतंकियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया था, जब बडगाम जिले की चडूरा तहसील में राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत राहुल अपने ऑफिस में मौजूद थे. इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में हंगमा मच गया था. कश्मीरी पंडितों ने सरकार से मांग की थी कि उनके कार्यस्थल को कश्मीर से हटाकर जम्मू में शिफ्ट किया जाए. राहुल भट्ट की हत्या के विरोध में कई दिनों तक कश्मीरी पंडित सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करते रहे.