बढ़काऊ प्रोमो पर टीवी चैनल के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई करेगा जामिया इस्लामिया
नई दिल्ली: जामिया से परीक्षा पास करने वालों को “जामिया जिहादी” कहने पर जामिया मिलिया इस्लामिया सुदर्शन टीवी चैनल के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की योजना बना रहा है|
दरअसल एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा जो सुरेश चव्हाण के एक शो बिंदास बोल का एक प्रोमो है जिसमें मुस्लिमों के UPSC एग्जाम क्लियर करने को नौकरशाही जिहाद बताया गया है। वह उस वीडियों में सुरेश चव्हाण चीख चीख कर बोल रहे हैं कि वो अपने आने वाले शो में सरकारी नौकरशाही में मुस्लिमों की घुसपैठ का खुलासा करेगा। उसने यह भी कहा कि अचानक मुस्लमान IAS और IPS में कैसे बढ़ गए। वहीं उसने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पढ़ाई कर UPSC क्लियर करने वालों को जामिया जिहादी बताया।
सोशल मीडिया पर इसे लेकर आलोचना शुरू हुई इसी कर्म में पुलिस सुधार को लेकर काम करने वाले एक स्वतंत्र थिंक टैंक इंडियन पुलिस फ़ाउंडेशन ने भी इसे ‘अल्पसंख्यक उम्मीदवारों के आईएएस और आईपीएस बनने के बारे में एक हेट स्टोरी’ क़रार देते हुए उम्मीद जताई है कि ब्रॉडस्काटिंग स्टैंडर्ड ऑथोरिटी, यूपी पुलिस और संबंद्ध सरकारी संस्थाएँ इसके विरूद्ध सख़्त कार्रवाई करेंगे.