लंदन: कोरोना काल में क्रिकेट में बदलाव की पहली झलक वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों के बीच तीन दिवसीय वॉर्म-अप मैच के पहले दिन दिखा। टीम बटलर और टीम स्टोक्स के बीच बुधवार को एजेस बाउल में इस वॉर्म-अप के पहले दिन कोरोना की वजह से खेल पर पड़ा प्रभाव स्पष्ट नजर आया।

एंडरसन की मैदान में वापसी चर्चा का विषय रही, लेकिन उससे भी ज्यादा ध्यान खींचा उनका साथी खिलाड़ियों से विकेट का जश्न मनाने का अंदाज। पहले की तरह हाथ मिलाकर और गले मिलने के बजाय उन्होंने उचित शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए जश्न मनाया। एंडरसन ने अपने साथियों को बिना छुए विकेट का जश्न मनाने के लिए अपनी कोहनी का प्रयोग किया। साथ ही इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज एंडरसन को प्रैक्टिस मैच के दौरान बीच के ओवरों में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग भी करते देखा गया।

https://twitter.com/englandcricket/status/1278337506505830400?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1278337506505830400%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.lokmatnews.in%2Fcricket%2Fcorona-effect-james-anderson-uses-hand-sanitiser-during-england-warm-up-game-b383%2F

एंडरसन ने दिन में 18 ओवर फेंके और 49 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि बेन स्टोक्स ने आठ ओवर में 20 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। वहीं ओवरटन भाइयों क्रेग (32/2) और जेमी (25/1) विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज रहे।

ये वॉर्म-अप मैच सैनिटाइज वातावरण में और खाली स्टेडियम में खेला जा रहा है। गेंदबाजों को गेंद को चमकाने के लिए लार के प्रयोग की अनुमति नहीं है।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 8 जुलाई से साउथम्पटन के एजेस बाउल में खेला जाएगा।