जैश-उल हिंद ने एंटेलिया के बाहर विस्फोटक मामले की ज़िम्मेदारी ली
नयी दिल्ली: जैश-उल हिंद नाम के एक संगठन ने मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी खड़ी करने की जिम्मेदारी ली है। ख़बरों के अनुसार इस संगठन ने टेलीग्राम ऐप के जरिए खुद इस बात की जिम्मेदारी ली है।
इज़रायल एम्बेसी ब्लास्ट की भी ज़िम्मेदारी ली थी
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी संगठन ने दिल्ली में इज़रायल एम्बेसी के बाहर हुए ब्लास्ट की ज़िम्मेदारी उठाई थी। वहीं इस संगठन की तरफ से बिटकॉइन से भी पैसे की डिमांड रखी गई थी।
अम्बानियों से पैसे की मांग
जैश-उल हिंद नाम के इस संगठन ने एक मैसेज के जरिए अब जांच एजेंसी को चैलेंज किया। इस मैसेज में लिखा गया है, ”रोक सको तो रोक लो तुम तब भी कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में ही तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ भी मिलाया लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ, तुम लोग हर बार बुरी तरह फेल हुए और आगे भी तुम लोगों को कभी कोई सफलता नहीं मिलेगी”। वहीं मैसेज के अंत में लिखा गया है कि, अब तुम्हें मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस वो पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले भी बोला गया है।