जय शाह को बड़ा पन दिखाना चाहिए: नजम सेठी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि जय शाह युवा हैं और वह आईसीसी का प्रमुख बनने के भी इच्छुक हैं। एक विदेशी न्यूज एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए नजम सेठी ने कहा कि अगर जय शाह को आईसीसी का नेतृत्व करना है तो एसीसी को बंटने से बचाइए. अगर उन्हें लीडर बनना है तो बड़े पन का मुज़ाहेरा करना होगा।
उन्होंने कहा कि वे किसी को धमकी नहीं दे रहे हैं लेकिन स्थिति का तार्किक समाधान पेश करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक सकारात्मक प्रस्ताव पेश किया है। नजम सेठी ने कहा कि हम आसानी से कह सकते थे कि आप नहीं आ रहे हैं तो हम नहीं जाएंगे, हमने क्रिकेट के लिए हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा है.
उन्होंने आगे कहा कि जब एशियाई क्रिकेट परिषद में प्रस्ताव पेश किया गया तो लोगों ने इसे बेहतर तरीके से समझा, मुझे केवल एशिया कप की चिंता नहीं है, मुझे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी की भी चिंता है.
पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि भारत में वर्ल्ड कप है, हमारी सरकार भी वहां जाने पर रोक लगा सकती है, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में आने से मना कर सकता है और वेन्यू बदलने को कह सकता है.
नजम सेठी ने कहा कि जब तक पाकिस्तान और भारत एक-दूसरे का दौरा नहीं कर सकते, हाइब्रिड मॉडल ही सबसे अच्छा समाधान है, यही प्रस्ताव एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में संभव है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के अलावा किसी और को पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से कोई समस्या नहीं है।