जडेजा की अपनी ही टीम के फैंस से लड़ाई
धोनी की टीम ने पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि इस जीत के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा रवींद्र जडेजा को लेकर है जो एक बार फिर फैंस से ‘लड़ाई’ कर रहे हैं। दरअसल जडेजा ने एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसे चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों पर तंज माना जा रहा है. दरअसल, चेन्नई की जीत में जडेजा का अहम योगदान रहा. उन्होंने 22 रन बनाने के साथ ही 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने हार्दिक पांड्या का कैच भी लपका। जड्डू को इस प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया। बस जडेजा ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को निशाने पर लिया।
जडेजा ने ट्वीट किया कि आईपीएल के प्रायोजक भी जानते हैं कि वह सबसे मूल्यवान खिलाड़ी हैं लेकिन कुछ प्रशंसक नहीं जानते। जडेजा के इस ट्वीट को चेन्नई सुपर किंग्स पर हमले के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि जडेजा ने इसी आईपीएल के दौरान कहा था कि वह जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो चेन्नई के फैन्स ही उनके आउट होने की दुआ करते हैं। जडेजा इस बात से नाखुश थे कि उनके अपने प्रशंसक उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि जडेजा ने इस सीजन में तीन प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है और उनके ही फैन्स के रवैये ने उन्हें काफी आहत किया है. शायद वह एक बार फिर उन्हीं फैन्स को वही बात बताना चाहते थे। आपको बता दें कि धोनी के साथ रवींद्र जडेजा की अनबन की भी खबरें बताई जा रही हैं। दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद धोनी और जडेजा के बीच बातचीत का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें जडेजा नाखुश नजर आ रहे थे। मैच के अगले ही दिन जडेजा ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि कर्मों का फल देर-सवेर मिलेगा.