जड्डू भी एशिया कप से हुए बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क
रवींद्र जडेजा दाएं घुटने में चोट के चलते एशिया कप 2022 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है. जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्ले से शानदार खेल दिखाते हुए 35 रनों की पारी खेली थी. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. जडेजा की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने कहा, ‘अखिल भारतीय चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को नामित किया है. रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके रिप्लेसमेंट अक्षर पटेल जिन्हें पहले टीम में स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया था जल्द ही दुबई में स्क्वॉड से जुड़ेंगे.’
आईपीएल 2022 के दौरान भी रवींद्र जडेजा को चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ा था. जडेजा ने इसके बाद इंग्लैंड दौरे के जरिए मैदान पर कमबैक किया था. उसके बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे थे. अब उनका बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.