अदनान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने खुलासा करते हुए कहा कि पांचवें टेस्टसे एक दिन पहले आधी रात को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई एक e-mail भेजा, जिसमें टेस्ट मैच को रद्द करने की बात लिखी हुई थी.

गॉवर ने अपने बयान में कहा है कि, आखिरी पलों में टेस्ट के रद्द करना यकीनन हैरान करने वाला है. बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद इंग्लैंड मीडिया पर यह खबर भी उड़ी की आईपीएल के कारण ही टेस्ट को रद्द किया गया है.

गॉवर ने कहा कि, ‘अगर इसे आईपीएल की से जोड़ा जा रहा तो टेस्ट क्रिकेट के लिए यह चिंता की बात है.गावर ने कहा कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहा था कि उसके लिए यह काफी अहम है, हम सभी जो टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और इसे खेल के सबसे अच्छे हिस्से के रूप में महत्व देते हैं, ऐसे में मैनचेस्टर मैच का रद्द होना दुख देने वाला रहा है.

पांचवें टेस्ट के रद्द होने के बाद पहली बार कोहली ने आरसीबी के वेबसाइट पर कहा कि, टेस्ट मैच का कैंसिंल होना यकीनन दुख देता है लेकिन कोरोना के कारण कुछ भी अचानक हो सकती है.

बता दें कि पांचवें टेस्ट के रद्द होने के बाद अब बीसीसीआई टेस्ट मैच को कराने के लिए ईसीबी से बात कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल टेस्ट मैच को खेला जा सकता है.