असहाय लोगों की सहायता करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है – शाइस्ता अख्तर
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी। असहाय की सहायता निर्बल की मदद हर एक का फर्ज होता है। जो फर्ज पूरा करते हैं वे अपने किरदार से बड़े बन जाते हैं। सिर्फ अपने लिए जिंदा रहने वाले लोग जीवन भर भटकते रहते हैं।
उक्त विचार सईद मेमोरियल वेल्फेयर सोसाइटी की सचिव शाइस्ता अख्तर ने बंकी टाउन स्थित अपने आवास पर रविवार को व्यक्त किये जब वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सारंग ईद के बाद उनके घर पहुँचे। हरियाली बढ़ाने हेतु लगातार काम करने व नेपाल भारत अवधी परिषद के सचिव बनाये जाने पर सोसायटी के लोगों ने श्री सारंग को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री सारंग ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर पीड़ित मानवता की सेवा करना लोकतंत्र को पोषित करता है। उन्होंने कहा कि आज पृथ्वी पर संकट है हर एक ध्यान दे नहीं तो सभी को पछताना होगा।
इस अवसर पर आँखें फाउन्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द वर्मा, सईद मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मो. अख्तर, ग्रीन गैंग के संस्थापक सदस्य अब्दुल खालिक, तबस्सुम, आयशा ने भी विचार व्यक्त किये।