आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप: राही शर्णाबत ने भारत के खाते में डाला एक और गोल्ड
नई दिल्ली: आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में सोमवार को भारत के खाते में गोल्ड के रूप में एक और पदक शामिल हुआ है। टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लेने वाली राही शर्णाबत ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने का काम किया है। इतना ही नहीं वह फाइनल मैच में सिल्वर मेडल जीतने वाली खिलाड़ी से 8 अंक आगे रही।
ओलंपिक खेलों से पहले राही शर्णाबत की ओर से जीता गया यह मेडल टोक्यो में भारत की दावेदारी को न सिर्फ मजबूत करेगा बल्कि देश के पदक जीतने की उम्मीदों को भी बढ़ायेगा। राही ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल मुकाबले में 39 प्वाइंट हासिल किये और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक अंक से चूक गई। वह सिल्वर मेडलिस्ट से 8 अंक आगे रही।
उल्लेखनीय है कि क्रोएशिया में जारी आईएसएसएफ विश्व कप में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है। भारत के लिये सौरभ चौधरी ने शनिवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पदकों का खाता खोलने का काम किया था जबकि रविवार को भारत के खाते में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आया था। मनु भाकेर भी 25 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट के फाइनल मैच का हिस्सा थी लेकिन वो सिर्फ 11 अंक ही हासिल कर सकी और 25 खिलाड़ियों की लिस्ट में 7वें स्थान पर खत्म किया।
मनु भाकेर ने रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड टीम के साथ सिल्वर मेडल जबकि महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। गौरतलब है कि राही शर्णाबत और मनु भाकेर ने क्वालिफाइंग राउंड में दूसरे और तीसरे स्थान पर फिनिश कर फाइनल में जगह बनाई थी। राही ने इस राउंड में 591 अंक हासिल किये थे तो वहीं पर मनु भाकेर ने 588 अंक हासिल किये।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने इस मौके पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बधाई देते हुए लिखा,’बेहद शानदार प्रदर्शन, टोक्यो ओलंपिक्स में जाने वाली राही शर्णाबत ने क्रोएशिया में जारी आईएसएसएफ शूटिंग विश्व कप में गोल्ड मेडल जीता। वह सिल्वर मेडलिस्ट से 8 अंक आगे रहीं। ढेर सारी बधाइयां।’
इससे पहले रविवार को भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और संजीव राजपूत को पुरुषों की 50 मीटर राइफल इवेंट से खाली हाथ लौटना पड़ा। मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह फाइनल में भी जगह नहीं बना सके और छठे स्थान पर खत्म किया।