इस्राईली सैन्य कमान्डर ने मानी आयरन डोम के फ़ेल होने की बात
टीम इंस्टेंटखबर
इस्राईली की वायु सेना के कमान्डर गिलआद बीरान ने फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के मीज़ाइल हमलों के मुक़ाबले में अपने मीज़ाइल डिफ़ेंस सिस्टम के कमज़ोर होने की बात स्वीकार की है।
एक ईरानी न्यूज़ एजेंसी के अनुसार इस्राईली वायु सेना के कमान्डर गिलआद बीरान ने कहा कि इस्राईल के वर्तमान मीज़ाइल डिफ़ेंस सिस्टम में कुछ कमज़ोर पहलू मौजूद हैं और वह सारे ख़तरों का मुक़ाबला नहीं कर सकता।
इस्राईल की वायु सेना के कमान्डर ने हालिया ग़ज़्ज़ा युद्ध में पराजय को स्वीकार करते हुए कहा कि उनका मानना है कि फ़िलिस्तीनी गुटों की ओर से फ़ायर होने वाले मीज़ाइलों का कोई समाधान नहीं है।
इस्रईली शासन का मीज़ाइल डिफ़ेंस सिस्टम आयन डोम, फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के मीज़ाइलों का पता लगाने और उन्हें तबाह करने में बुरी तरह नाकाम रहा है और इजराइल अब तक कोई समाधान तलाश नहीं कर सके हैं।
ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध मोर्चे के पास ऐसे मीज़ाइल हैं जो आयरन डोम को चकमा देने में सफल रहे हैं और उनकी तबाही फैलाने की क्षमता, इस्राईलियों के अनुमान से कहीं ज़्यादा है। इन हालात में इस्राईल ने आयरन डोम को अपडेट करने के लिए अमरीका से एक अरब डालर की आपातकालीन मदद मांगी है।