इज़राइल ने किया कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री नैफताली बेन्नेट ने दावा किया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बना ली है। बेन्नेट के अनुसार, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) ने कोविड-19 की एंटीबॉडी विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने कोरोना वायरस को खत्म करने के टीके के विकास का चरण पूरा कर लिया है। साथ ही पेटेंट और उत्पादन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रक्षा मंत्री के मुताबिक यह एंटीबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करती है और संक्रमित लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस का खात्मा कर देती है। इजरायल के अलावा कई प्राइवेट दवा कंपनियों ने दावा किया है कि उसने कोविड-19 का सफल इलाज खोज लिया है लेकिन अब तक किसी दावे की वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है।
इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च देश के रक्षा मंत्रालय के अधीन आता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए दुनिया भर की कंपनियों से बात की जाएगी। उन्होंने कहा, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च की पूरी टीम पर बेहद गर्व है। इजरायल में अब तक कोरोना वायरस के 16000 से ज्यादा मामले मिले हैं और यहां 237 लोगों की मौत हुई है। इजरालय ने 4 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट किया है।
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने तेल अवीव विश्वविद्यालय के एक इजराइली वैज्ञानिक को कोरोना परिवार के वायरसों के लिए टीका डिजाइन का अमेरिकी पेटेंट मिला है।