तालिबान सरकार के गठन से पहले काबुल पहुंचे ISI प्रमुख चर्चा का केंद्र
टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाने की तैयारियों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख जनरल फैज हमीद का काबुल पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि, अब तक स्पष्ट नहीं है कि जनरल फैज हमीद ने शनिवार को तालिबान नेतृत्व से क्या बातचीत की, लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी का तालिबान पर काफी प्रभाव माना जाता है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा के मुद्दे पर बातचीत करना था.
बता दें कि अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान की सरकार का आधिकारिक ऐलान कुछ दिनों के लिए टल गया है. इस बीच सरकार में हिस्सेदारी को लेकर महिलाओं ने काबुल में प्रदर्शन किया. तालिबान ने कहा कि यह तालिबान विरोधी ताकतों की एक साज़िश है.
वहीँ तालिबान का पंजशीर घाटी में प्रांतीय राजधानी की ओर बढ़ना जारी है। तालिबान के टैंक मैदान में देखे जा सकते हैं. तालिबान ने कई जिलों पर कब्जा कर लिया है, तालिबान की प्रगति को रोकने में विफल रहने के बाद स्थानीय मिलिशिया ने पंजशीर में एक सामान्य विद्रोह का आह्वान किया है और लोगों से कहा है कि ऐसी स्थिति में घर पर इंतजार न करें, सभी को तैयार रहना चाहिए और अपना बचाव करना चाहिए।