लॉकडाउन के सन्नाटे के बीच मिटटी में सुपुर्द-ए-ख़ाक हो गए इरफ़ान खान
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन आज मुंबई में हो गया. मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान 2018 से ही कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे वर्सोवा के कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार आज 3 बजे हो गया.
जनाने की नमाज के बाद इरफान खान के पार्थिव शरीर को यारी रोड, वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां उनके परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। इस मौके पर ज्यादा भीड़ की इजाजत नहीं थी, इसलिए बॉलिवुड से कुछ ही लोग इस जनाजे में शामिल हो पाए। उनके करीबियों में से एक विशाल भारद्वाज, तिग्मांशु धूलिया के अलावा राजपाल यादव, कपिल शर्मा और मीका सिंह जैसे कुछ सिलेब्रिटीज नजर आए।
हालांकि, पुलिस ने बंदोबस्त कड़ी कर रखी थी और केवल 20 लोगों को ही उनके जनाजे में शामिल होने की परमिशन दी गई थी। हालांकि, आसपास से कुछ लोग वहां पहुंचने से खुद को रोक न सके और उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचने लगे थे। बॉलिवुड स्टार इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर को मात नहीं दे पाए और आखिरकार इस खतरनाक बीमारी ने उन्हें हमलोगों से हमेशा के लिए छीन लिया। बताया जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार को लेकर बंदोबस्त कड़ी रखी और उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए सभी ऐक्टर और इंडस्ट्री के लोगों को वहां तक पहुंचने की इजाजत नहीं दी।
इरफान के निधन के बाद बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे शोक में हैं और अपना दुख सोशल मीडिया के जरिए सामने रख रहे हैं. इरफान के निधन की खबर सबसे पहले निर्देशक शुजीत सरकार ने अपने ट्विटर के जरिए दी थी.