आईपीओ: LIC इश्यू के लिए प्राइस बैंड का एलान
बिजनेस ब्यूरो
एलआईसी के आने वाले आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान हो गया है. जानकारी के मुताबिक निवेशक 902-949 रुपये के प्राइस बैंड पर शेयरों के लिये बोली लगा सकते हैं. आईपीओ अगले हफ्ते 4 मई को खुलेगा और निवेशक 9 मई तक इसमें अपनी एप्लीकेशन दे सकते हैं.
इस पब्लिक ऑफर के जरिये सरकार करीब 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इस इश्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिये रिजर्व होगा. वहीं पूरे इश्यू का 35 प्रतिशत हिस्सा छोटे निवेशकों के लिये होगा. प्राइस बैंड के आधार पर निवेशक कम से कम 15 शेयर के लिये बोली लगा सकेंगे.
आईपीओ के जरिए सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपए मिलेंगे. आईपीओ के आधार पर एलआईसी का मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपए बैठता है.
इश्यू साइज में लगातार कटौती की गई है हालांकि इश्यू साइज घटाने के बाद भी ये देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होने जा रहा है. एलआईसी के आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा छोटे निवेशकों को जोड़ने के लिये एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसी धारकों को डिस्काउंट देने का भी ऐलान किया गया है.
संभावना है कि इश्यू की लिस्टिंग 17-18 मई को होगी. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 मई को खुलेगा. सूत्रों के मुताबिक, एलआईसी आईपीओ में 4 से 5 ग्लोबल एंकर निवेशक बोली लगा सकते हैं. इसके अलावा, घरेलू एंकर निवेशक भी आईपीओ में शामिल हो सकते हैं.