IPL: ओडियन ने छीन लिया RCB के मुंह से जीत का निवाला, पंजाब किंग्स ने हासिल किया 200+ का लक्ष्य
टीम इंस्टेंटखबर
ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान की आखिरी ओवरों में खेली गई तूफानी पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार को आईपीएल-2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 205 रन बनाए थे.
पंजाब के लिए एक समय ये लक्ष्य हासिल करने मुश्किल लग रहा था लेकिन स्मिथ ने तूफानी पारी खेल नामुमकिन लग रहा काम मुमकिन कर दिया और पंजाब ने 19 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. स्मिथ ने आठ गेंदों पर 25 रन बनाए. उन्होंने तीन छक्के और एक चौका मारा. शाहरुख ने 20 गेंदों पर 24 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए.
पंजाब को जीतने के लिए आखिरी तीन ओवरों में 36रनों की जरूरत थी. स्मिथ ने 18वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज तीन छक्के और एक चौके की मदद से 25 रन लेकर पंजाब की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया. शाहरुख ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार टीम को जीत दिलाई.
पंजाब को कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की. आठवें ओवर की पहली गेंद पर वानिंदु हसारंगा ने इस साझेदारी तो तोड़ा. फाफ डु प्लेसी इस लेग स्पिनर को साझेदारी तोड़ने के लिए आए थे और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. हालांकि उनके स्थान पर आए श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने तेजी से रन बनाने जारी रखे. उन्होंने धवन के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया.
धवन अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन हर्षल पटेल उन्हें अनुज रावत के हाथों कैच कराया. धवन ने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. उनकी पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. मयंक ने 24 गेंदों पर 32 रन बनाए. मयंक की पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे.
धवन के बाद पंजाब की जीत का दारोमदार राजपक्षे पर था लेकिन मोहम्मद सिराज ने 14वें ओवर की पहली ही गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 22 गेंदों पर 43 रन बनाए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने दो चौके और चार छक्के मारे. अपना डेब्यू मैच खेल रहे राज अंगद बावा पहली ही गेंद पर सिराज का शिकार बन गए.
लगातार विकेट गिरने के बाद लगने लगा था कि पंजाब ये मैच हार जाएगी लेकिन स्मिथ और शाहरुख ने हार नहीं मानी और बैंगलोर की लचर फील्डिंग का भी फायदा उठाते हुए टीम को जीत दिलाई. इन दोनों ने 25 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी की. आरसीबी के फील्डरों ने कैच भी छोड़े और रन आउट के मौके भी गंवाए.
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी के सलामी बल्लेबाजों कप्तान फाफ डु प्लेसी और अनुज रावत ने शानदार शुरुआत की. इन दोनों की साझेजारी के दम पर बैंगलोर ने बिना विकेट गंवाए पावरप्ले में 41 रन जोड़ लिए. इस सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की, हालांकि इसके बाद ही राहुल चाहर ने आरसीबी को पहला झटका दिया. उन्होंने अनुज (21) को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा.
तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली ने कप्तान डु प्लेसी के साथ मिलकर 12 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. इस दौरान कप्तान ने बैक टू बैक छक्के लगाकर 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी कप्तान डु प्लेसी और कोहली ने 14वां ओवर फेंकने आए हरप्रीत बराड के ओवर में 21 रन जड़ दिए, जिससे टीम का स्कोर 15 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 142 रन हो गए.
आखिर के पांच ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के गेंदबाजों की बुरी तरह से धुलाई की. इस बीच दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर शतकीय साझेदारी भी पूरी की. इस बीच 18वें ओवर में आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी आउट हो गए. अर्शदीप की गेंद पर वह शाहरूख खान द्वारा लपके गए. इसी के साथ उनकी और कोहली के बीच 61 गेंदों में 118 रनों की बेहतरीन साझेदारी का अंत हो गया.
चौथे नंबर पर आए दिनेश कार्तिक ने कोहली के साथ मिलकर रनों की गति बढ़ाने का प्रयास किया, जिससे आरसीबी ने 18 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए. 19वां ओवर फेंकने आए ओडिन स्मिथ के ओवर में दोनों ने मिलकर 18 रन बटोर लिए. 20वां ओवर डालने आए संदीप शर्मा को भी कार्तिक ने नहीं बख्शा और उनके ओवर में भी चौके और छक्के की झड़ी लगा दी और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया. कोहली ने एक चौका और दो छक्कों की मदद से 29 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए तो वहीं कार्तिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 14 गेंदों में नाबाद 34 रन जोड़े, जिससे दोनों के बीच 17 गेंदों में 37 रनों की अटूट साझेदारी हुई.