आईपीएल: GT की लगातार दूसरी जीत, DC को 14 रनों से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. गुजरात से जीत के लिए मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही और उसके दोनों ओपनर टिम सेईफर्ट (3) और पृथ्वी शॉ (10) जल्द ही पवेलियन लौट गए.
जरूरत के समय कप्तान ऋषभ पंत (43) ने अच्छी पारी तो खेली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. दुर्भाग्य की बात दिल्ली के लिए यह रही कि पंत के आउट होने के बाद उसका कोई बल्लेबाज टिक कर स्कोर नहीं क सका. आतिशी रोवमैन पोवेल (20) भी सस्ते में लौट गए, तो पिछले मैच के हीरो अक्षर पटेल (8) और ललित यादव (25) भी नहीं चले. दिल्ली पूरी कोशिश के बाद कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. लॉकी फर्ग्यसुन ने चार और शमी ने दो विकेट आखिरी में चटकाए.
इससे पहले गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 172 रनों का अच्छा खासा लक्ष्य रखा है. दिल्ली को इस स्कोर तक पहुंचाने में उसके ओपनर शुबमन गिल ने शानदार 84 रन की पारी खेली, तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने 31 और डेलिड मिलर ने नाबाद 20 और राहुल तेवतिया ने 14 रन बनाकर गिल को अच्छा सहारा दिया. और इससे गुजरात की टीम कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 171 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. मुस्तिफजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. इससे बहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.