आईपीएल मिनी ऑक्शन: क्या CSK के अगले कप्तान होंगे स्टोक्स?
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को पीछे छोड़ते हुए 16.25 करोड़ रुपये में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपने साथ जोड़ा है. बताया जा रहा है कि यह भविष्य की खरीदारी है स्टोक्स चेन्नई की टीम के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते हैं. बता दें कि धोनी का यह अंतिम आईपीएल है.
ये पहली बार नहीं है कि स्टोक्स आईपीएल में धोनी के साथ खेलेंगे. इससे पहले स्टोक्स 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट में खेल चुके हैं और तब इस टीम ने स्टोक्स के लिए 14.50 करोड़ रुपये दिए थे. इसी के साथ स्टोक्स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने थे. इसके बाद वह फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे और उस फ्रेंचाइजी के बाद अब चेन्नई में आ रहे हैं. बेन स्टोक्स ने अपने ट्विटर पर एक पीले रंग की एक फोटो शेयर की है.
इस बार धोनी की कप्तानी में स्टोक्स खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी का ये संभवत: आखिरी आईपीएल हो सकता है. उन्होंने पिछले सीजन संन्यास लेने के सवाल पर कहा था कि चेन्नई के दर्शकों के सामने संन्यास न लेना सही नहीं होगा. फ्रेंचाइजी भी इस बात को जानती है और कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. ऐसे में उसकी कोशिश ऐसा खिलाड़ी तलाशने की है जो धोनी के बाद टीम की कप्तानी कर सके. इस लिहाज से स्टोक्स चेन्नई के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.