टी-20 विश्वकप से पहले सितम्बर-अक्टूबर में खेले जायेंगे IPL के मैच
नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम फिलहाल मुंबई में क्वारेंटीन है और इसके बाद 2 जून को टीम इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी। ऐसे में बड़ी खबर सामने यह आई है कि आईपीएल के बाकी के मैच सितंबर और अक्टूबर माह में आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले कराए जाएंगे।
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के बाकी के मैच कराने की रणनीति तैयार कर ली है और एक महीने के खाली समय में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराया जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहा है ताकि दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच के समय को कम किया जा सके। लेकिन अगर ऐसा नहीं भी हो पाता है और दोनों बोर्ड के बीच सहमति नहीं भी बन पाती है तो भी आईपीएल के बाकी के 31 मैचों का आयोजन चार हफ्तों में करा लिया जाएगा।
बता दें कि बीसीसीआई ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आईपीएल को 4 मई को सस्पेंड कर दिया था। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि टी-20 विश्वकप और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच आईपीएल के बाकी के मैच कैसे कराए जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि टी-20 विश्वकप का आयोजन 18 अक्टूबर से भारत में होना है, लेकिन भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संभव है कि इसे यूएई में ही कराया जाए। इसपर अंतिम फैसला 2 जून को होने वाली एजीएम की बैठक में लिया जाएगा।