IPL: लखनऊ ने लगाई जीत की तिकड़ी, दिल्ली को दिया सदमा
स्पोर्ट्स डेस्क
नवाबों के शहर लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की शुरुआत भले ही हार से की मगर उस हार से सबक़ लेते हुए उसने जीत की तिकड़ी जमा दी. क्विंटन डिकॉक के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से लखनऊ ने खिताब की दावेदार मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही लखनऊ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
इस सीजन की शुरुआत तक एक मजबूत टीम मानी जा रही दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे मैच में गेंद और बल्ले से पूरी तरह से निराशा हाथ लगी. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की मजबूत गेंदबाजी के सामने 3 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन का स्कोर खड़ा किया था. लखनऊ को भी हालांकि, इस स्कोर तक पहुंचने के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, लेकिन आखिरी ओवर में आयुष बडोनी ने लगातार दो गेंदों पर चौका और छ्क्का जमाते हुए लखनऊ को जीत दिलाई.
लखनऊ ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. दिल्ली की पारी को 8वें ओवर से पहले और 8वें ओवर के बाद में बांटा जा सकता है. पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की नई और विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी से धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी, लेकिन सिर्फ पृथ्वी की ओर से. दाएं हाथ के इस आक्रामक ओपनर ने पावरप्ले में लखनऊ के गेंदबाजों की धुनाई कर डाली. शॉ ने लखनऊ के हर गेंदबाज को निशाना बनाया और सिर्फ 30 गेंदों में इस सीजन का पहला अर्धशतक जमाया. शॉ आठवें ओवर में सिर्फ 34 गेंदों में 61 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम का शिकार बने.
जब वह आउट हुए तब दिल्ली का स्कोर 68 रन था और वॉर्नर सिर्फ 4 रन बना सके थे. वॉर्नर इससे आगे नहीं बढ़ सके और अगले ओवर में रवि बिश्नोई का शिकार बन गए, जिन्होंने दो ओवर बाद रोवमैन पावेल को भी पवेलियन लौटा दिया. इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और सरफराज खान ने पारी को संभाला. हालांकि, दोनों लगातार खुलकर रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे. दोनों 11वें ओवर से 20वें ओवर तक जमें रहे, लेकिन 57 गेंदों में सिर्फ 75 रनों की साझेदारी कर सके. लखनऊ ने बेहतरीन गेंदबाजी कर उन्हें बांधे रखा. पंत 36 गेंदों में सिर्फ 39 रन और सरफराज 28 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. लखनऊ के लिए बिश्नोई (2/22) और गौतम (1/23) को ही सफलता मिली.