अदनान
कोरोना से संक्रमित होने वाले तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन का SRH ने रीप्लेस्मेंट ढूंढ लिया है. जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को नटराजन की जगह टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, उमरान सिर्फ तब तक ही टीम के साथ रहेंगे, जब तक आईपीएल की ओर से नटराजन को फिर से टीम के साथ वापस लौटने की इजाजत नहीं मिलती.

SRH ने शुक्रवार 24 सितंबर को एक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी. सनराइजर्स के बयान के मुताबिक, “सनराइजर्स के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर रहे जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को कुछ दिनों के लिए टी नटराजन के कोविड रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वॉड में शामिल किया गया है.”

वहीं आईपीएल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि टूर्नामेंट के नियम 6.1 (सी) के तहत, स्क्वॉड के असली सदस्य को फिर से बायो-सुरक्षित बबल में प्रवेश की इजाजत मिलने तक, फ्रेंचाइजी किसी भी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को कुछ वक्त के साइन कर सकती है.

उमरान मलिक जम्मू और कश्मीर के लिए खेलने वाले मीडियम पेसर गेंदबाज हैं और इस साल सनराइजर्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज जु़ड़े हुए हैं. 21 साल के इस गेंदबाज ने अभी तक जम्मू-कश्मीर के लिए सिर्फ 1 लिस्ट ए (वनडे) और 1 टी20 मैच खेला है.