आईपीएल: RR को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची गुजरात
स्पोर्ट्स डेस्क
गुजरात टाइटन्स की शानदार फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लगातार जारी है. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने एक और बड़ी जीत हासिल की है और राजस्थान को 37 रनों से हराया. इसी के साथ टीम अब प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
कप्तान हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड गेम के दम पर गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ मैच में शिकंजा बनाए रखा. हार्दिक पंड्या ने पहले 87 रनों की तूफानी पारी खेली, साथ ही फील्डिंग-बॉलिंग में भी अपना जलवा बिखेरा. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सिर्फ जोस बटलर ही 54 रनों की तूफानी पारी खेल पाए.
राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर ने तूफानी शुरुआत दिलवाई, लेकिन दूसरी ओर देवदत्त पडिक्कल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन के साथ राजस्थान ने एक दांव खेला, लेकिन ये फेल हुआ. अश्विन सिर्फ 8 रन ही बना पाए.
हालांकि, जोस बटलर ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली लेकिन वो भी क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद राजस्थान की पारी संभल ही नहीं पाई, जिसके बाद हर थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते गए. शिमरोन हेटमायर ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वो भी लंबे वक्त तक नहीं टिक सके.
गुजरात की ओर से डेब्यू करने वाले यश दयाल ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी और तीन विकेट लिए. अपने चार ओवर में भले ही यश दयाल ने चालीस रन दिए, लेकिन तीन बड़े विकेट लिए.