आईपीएल: दिल्ली की हैदराबाद पर आसान जीत
अदनान
आईपीएल 2021 के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदाराबाद को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बड़ी आसानी से 8 विकेट से हरा दिया है. जीत के साथ ही दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर पहुंच गई है.
हैदराबाद द्वारा दिए गए 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को 18वें ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद पर 47 रन की पारी खेली तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 31 गेंद पर 35 रन बनाए, दोनों बल्लेबाज अंत तक आउट नहीं हुए.
अय्यर ने अपनी 47 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए तो वहीं पंत ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए 37 गेंद पर 42 रन बनाए.
धवन को राशिद ने आउट किया. दूसरी ओर पृथ्वी शॉ 8 गेंद पर 11 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर आउट हुए. दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका 20 रन पर लगा था. धवन का विकेट 72 रन पर गिरा लेकिन इसके बाद पंत और अय्यर की जोड़ी ने मिलकर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी.
इससे पहले हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरूआत से ही अच्छी नहीं रही और आखिर में 20 ओवर में 134 रन ही बटोर पाई. दिल्ली को अब जीत के लिए 20 ओवर्स में 135 रन की दरकार है.
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली सनराइजर्स के लिये निचले क्रम के बल्लेबाज अब्दुल समाद ने 28 और राशिद खान ने 22 रन बनाये. दिल्ली के लिये कैगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिये और साथ ही नार्खिया और पटेल ने 2-2 विकेट लिए. हैदराबाद के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए.