आईपीएल: राजस्थान को हराकर दिल्ली फिर टॉप पर
अदनान
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में एकबार फिर टॉप पर कब्ज़ा कर लिया है। दिल्ली ने राजस्थान को आज बड़ी आसानी से 33 रन से हराकर अपने अंकों की संख्या 16 कर ली है और अब उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारते हुए छह विकेट पर 154 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हराकर तालिका में शीर्ष स्थान पर वापसी की। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने सबसे अधिक नाबाद 70 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए ने एनरिज नोर्जे ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये।
श्रेयस अय्यर की 43 और शिमरोन हेटमायर की ताबड़तोड़ 28 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धीमी शुरुआत से उबरते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन बनाये। अय्यर ने 32 गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से 43 जबकि हेटमायर ने 16 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाये।
राजस्थान के लिये मुस्ताफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिये। इससे पहले राजस्थान के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया ने शुरुआती तीन ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी से 18 रन ही दिये जिसका फायदा पिछले मैच के नायक युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (40 रन पर एक विकेट) को मिला।
दिल्ली की ओर से सभी पांच गेंदबाज़ों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। विकेट लेने के साथ-साथ उन्होंने रनों पर भी अंकुश लगाया। मज़े की बात तो यह रही कि किसी भी गेंदबाज़ ने 7.5 रन प्रति ओवर से ज़्यादा के दर से रन नहीं लुटाए। इसी वजह से दिल्ली की यह टीम इस सीज़न प्लेऑफ़ में पहुंचने वाली पहली टीम बन सकती हैं।
ऋषभ पंत (कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स): हमारा गेंदबाज़ी क्रम अगर सबसे बढ़िया नहीं तो अच्छे आक्रमणों में से एक हैं। हम आगे का नहीं बल्कि प्रत्येक समय अगले मैच के बारे में सोच रहे हैं। योजनाएं बनाने पर ख़ासा ध्यान दिया जाता हैं और हम हर बल्लेबाज़ के ख़िलाफ़ रणनीति बनाते हैं। अश्वि अपनी फ़ील्ड ख़ुद सजाते हैं। मैं अपने फ़ॉर्म से ख़ुश हूं। जब जब टीम मैच जीतती हैं, मैं ख़ुश होता हूं। श्रेयस और मैंने लंबे समय से साथ क्रिकेट खेला हैं। वो नंबर तीन पर खेलता है और मैं नंबर पांच पर तो उससे खेल को चलाने में आसानी होती हैं।
संजू सैमसन (कप्तान, राजस्थान रॉयल्स): मुझे लगा कि यह एक ऐसा स्कोर था जिसे हासिल किया जा सकता था पर हमने लगातार अंतराल पर विकेट खोए। हम अगले मैच में बेहतर वापसी करेंगे। हम थोड़ा समय लेंगे और कल सुबह अगले मैच के लिए टीम में बदलाव के बारे में सोचेंगे। विकेट धीमी थी लेकिन अगर हम थोड़ा समय बिताते तो रन बना सकते थे।